ब्यूटी के लिए बेस्ट है बियर का इस्तेमाल

क्या आप जानती है की बीयर की मदद से एक सुन्दर और ग्लोइंग त्वचा पायी जा सकती है. और इसके साथ ही बियर को स्किन पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है. बियर से बना फेस मास्क चेहरे से डेड स्किन को खत्म कर त्वचा में कसावट लाने का काम करता है. ब्यूटी के लिए बेस्ट है बियर का इस्तेमाल

1-बियर को चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए स्ट्रॉबेरी को लेकर पीस ले. जब स्ट्रॉबेरी का पेस्ट तैयार हो जाये तो इसमें कुछ बीयर की बूंदे मिलाये. अब अच्छे से बियर और स्ट्रॉबेरी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए. फिर 20 मिनट के लिए लगाकर इसे ऐसा ही छोड़ दें. सूख जाने पर ठन्डे पानी की मदद से इसको धो लें. अगर आप इस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती है तो यह आपके चेहरे से सारे ब्लैक हेड्स को हटा देगा,

एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाता है ताम्बे के बर्तन में रखा पानी

2-सबसे पहले बीयर में थोड़ा सा शहद, नींबू और जैतून का तेल मिलाये. अब इन्हे अच्छे मिलाकर पेस्ट बना ले. अब इसे फेस पर मास्क की तरह अपने चेहरे पर लगाए. इस फेसपैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑय़ल खत्म हो जायेगा और साथ ही यह फेस पैक स्किन की गंदगी को हटाने का काम काफी अच्छे तरीके से करता है. 

Back to top button