बांग्लादेश में एक बस और गैस सिलिंडर से भरी हुई वैन में आमने-सामने टक्कर

दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश में एक बस और गैस सिलिंडर से भरी हुई वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण लगी भीषण आग में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।यह दुर्घटना फरीदपुर जिले के ढाका और खुलना टाउन कस्बे को जोड़ने वाली हाईवे पर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में जहां 13 लोगों की मौत हो गई वहीं पर 20 अन्य लोग घायल हो गए।बांग्लादेश में बस-वैन की टक्कर में 13 की मौत, 20 घायलमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और गैस सिलिंडर से भरे हुए वैन की टक्कर के कारण गैस नीचे गिर गए और भीषण आग लग गई जिसके बाद विस्फोट हो गया। 

उन्होंने बताया कि अधिकतर पीड़ित जलने के कारण मर गए जिनकी पहचान नहीं हो सकी। उनमें से अधिकतर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार कुछ घायल यात्रियों की हालत बेहद नाजुक है। इस दुर्घटना में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। 

Back to top button