बच्चे ने कहा-‘हम मोदी को मारेंगे’, मालवीय ने वीडियो ट्वीट कर उठाए सवाल

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर का है और कोरोना से जंग जीतकर लौटे रहे लोगों का है. इस वीडियो में एक बच्चा चिल्लाता है कि हम मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को मारेंगे.
अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम मोदी को मारेंगे- ये बोल 6 साल के उस बच्चे के हैं, जो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 13 मई को कोरोना से जंग जीतकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से घर वापस जा रहा था. सवाल यह है कि इस छोटे से मासूम बच्चे के जहन में आखिर ये जहर भरा किसने?’
“हम मोदी को मारेंगे”
ये बोल 6 साल के उस बच्चे के हैं जो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 13 मई को कोरोना से जंग जीतकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से घर वापस जा रहा था। सवाल यह है कि इस छोटे से मासूम बच्चे के जहन में आखिर ये जहर भरा किसने? हालांकि, आजतक इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वहा आपकी सरकार है. यह बताएं कि उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, जो यह जहर घोल रहे हैं?’
इंदौर सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल 2299 पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, 98 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार संक्रमितों के सामने आने के बीच राहत देने वाली बात यह है कि अब तक 1098 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इंदौर में ही सबसे पहले कोरोना वॉरियर पर हमले की खबर आई थी. यहां तबलीगी जमात के लोगों की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर हमला किया गया था. इस हमले में दो चिकित्सक बुरी तरह घायल हो गए थे.
आजतक से साभार

Back to top button