पत्रकार और डॉक्टरों को सताना गलत : जावड़ेकर

नई दिल्ली: सरकार ने डॉक्टरों और पत्रकारों को लॉकडाउन के दौरान काम पर जाने के कारण संक्रमण के दायरे में आने के भय से घर खाली कराने की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से इस तरह का व्यवहार नहीं करने का आग्रह किया है।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि यह गंभीर और चिंताजनक स्थिति है। किसी सभ्य समाज में इस तरह की स्थिति ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता कर्फ़्यू के दौरान पूरे देश ने ताली और थाली बजाकर कोरोना से लड़ रहे इन्ही लोगों का आभार जताया था लेकिन दो दिन बाद इन्हीं बहादुर लोगों को घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि यह गलत है और समाज को समझना चाहिए कि यह मानवता की सेवा है। समाज को समझना चाहिए कि ये लोग कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर हैं इसलिए उनका सम्मान करना चाहिए।
गौरतलब है कि कल डॉक्टरों ने गृहमंत्री अमित शाह से भी शिकायत की थी कि मकान मालिक कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों को घर खाली करने को कह रहे है।

Back to top button