तबलीगी समाज के कार्यक्रम से लौटे आठ लोग भेजे गए आइसोलेशन सेंटर

भिलाई 31मार्च।दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर यहां लौटे आठ लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिखली स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने मरकज में जिन आठ लोगो के शामिल होने एवं उऩके भिलाई जाने की की सूचना यहां की पुलिस को दी थी उन्हे पुलिस ने यहां खोज निकाला।यह सभी नूर मस्जिद फरीद नगर सुपेला में ठहरे हुए थे।इनमें पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी 04 पुरुष शेख मेहर अली, शेख अताउउदीन, मीर समसद, इस्माइल शेख,एवं 04 महिला अनसुरा बीबी, आसमा बीबी, अंजु बीबी और खुदन बीबी को पुलिस ने पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया।
इन सभी से पूछताछ में पता चला कि वह 07 मार्च को दिल्ली से आए है। गनीमत यह रही कि ये लोग दिल्ली की उस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही भिलाई आ गए थे। तब पुलिस ने राहत की सांस ली।
इस बीच पुलिस ने भिलाई के सात मस्जिद प्रबंधन को नोटिस भेजकर पिछले तीन माह के अंदर मस्जिद में बाहर से आने जाने वालों की पूरी जानकारी मांगी गई है।
 

Back to top button