घर में बनाएं अनार का स्क्रब, चेहरे पर आएगा निखार

अनार खाना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इससे आपको कई लाभ मिलते हैं. सभी को पसंद होता है और इसका सेवन करने से सेहत को लाभ भी मिलता है. इसके अलावा यह आपकी खूबसूरती में भी काम आता है. अजा हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल अगर फेस स्क्रब के रूप में किया जाये तो यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है. महिलाओं के लिए तो वैसे भी उनके चेहरे की त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी होती है. ऐसे में आपकी हर परेशानी का हल है अनार फेस स्क्रब. आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से अनार के स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए.
अनार स्क्रब बनाने के लिए सामग्री 
* कोकोनट ऑयल- 1 आधा टीस्पून चम्मच
* शुगर- आधा टीस्पून
* अनार के दाने-5 टेबलस्पून चम्मच
* मलाई- 2 टीस्पून
* बनाने का तरीका 
अनार का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आधा टीस्पून शुगर को अच्छे से पीस लें. फिर उसमें 5 टेबलस्पून चम्मच अनार के दानों को क्रश करें. अब एक कटोरी में सारी सामग्री मिला लें. इस तरह आपका स्क्रब बनकर तैयार है.
इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छे धो लें. अब हल्के हाथों से गर्दन और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 10 मिनट तक मसाज करें. अनार के स्क्रब लगाने से डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा. हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें.

Back to top button