गौतम अडानी की रैंकिंग में पिछले 10 दिन में जबरदस्त उछाल आया, टॉप-20 अमीरों से बस दो कदम दूर

अडानी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई अब होने लगी है। दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर से 35वें नंब तक लुढ़कने वाले गौतम अडानी की रैंकिंग में पिछले 10 दिन में जबरदस्त उछाल आया है। अब अडानी दुनिया के टॉप-20 अमीरों से बस दो कदम दूर हैं। और अगर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर निवेशक ऐसे ही भरोसा दिखाते रहे तो बहुत जल्द वो टॉप-10 में पहुंच जाएंगे हैं।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। उनके पास कुल संपत्ति अब 54 अरब डॉलर की है। इस लिस्ट में अंबानी 83.6 अरब डॉलर के साथ 11वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 187 अरब डॉलर के साथ डटे हैं। एलन मस्क 170 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों पर लौटा निवेशकों का भरोसा

अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर अब निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है। इससे अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स में  पिछले 6 दिन से अपर सर्किट लग रहे हैं। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुए। इससे उनकी संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है।

बुधवार को बिजनेस एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अब 2,039.65, बिजनेस पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) , 712.75 , बिजनेस पावर 186.75 रुपये, बिजनेस ट्रांसमिशन 819.90, बिजनेस ग्रीन एनर्जी 619.60 , बिजनेस टोटल गैस 861.90  और बिजनेस विल्मर 461.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Back to top button