क्या है पर्फेक्ट रिलेशनशिप का मूल मंत्र …

, इस पर जॉर्जिया के एटलांटा के एमोरी यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों की एक टीम ने स्टडी की। इसका नेतृत्व ह्यूगो मिअलों और एंड्रू फ्रांसिस और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के रैंडल ओल्सेन द्वारा किया गया।
इस स्टडी में 3000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इसमें उनके जनसांख्यिकी और जिस तरह के रिलेशनशिप में वो हैं उस पर ध्यान दिया गया। इस स्टडी में ये जानने का प्रयास किया गया कि किस वजह से इनकी शादी लंबे समय तक चल पा रही है।
 
पूर्व में इनके रिलेशनशिप से जुड़ी सूचना, डाटा, पार्टनर्स के बीच उम्र के गैप से संबंधित जानकारियां कम थी। मगर इस स्टडी के कारण कई महत्वपूर्ण बातें सामने आ सकी। अगर आपका पार्टनर आपसे बड़ा या छोटा है इस से कोई फर्क नहीं पड़ता , बस आप अपनी ज़िम्मेदारियों को समझे , अपने पार्टनर का हर कदम पर साथ दे। ..

Back to top button