कोरोना से लड़ने के लिए मैदान में डटे पुलिस जवानों की DGP ने की तारीफ, कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों, विशेष सशस्त्र बल के सेनानियों और थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर उनकी हौसला अफजाई की है।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं आपूर्ति, बीमार लोगों त्वरित स्वास्थ सेवा मुहैया कराना, असंगठित श्रमिक एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि सेवाएं मुहैया कराने में पुलिस, विशेष सशस्त्र बल एवं होमगार्ड के जवानों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पुलिस बल के जवानों से अपील की है कि इसी समर्पण भाव से कार्य कर लॉक डाउन के शेष दिवसों में भी जनता की सेवा करते रहें। ताकि देश,प्रदेश को कोराना के संकट से बचाया जा सके। पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संबंधित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें।

Back to top button