कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेने की उधव ने की अपील

मुबंई 23 मार्च।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऊधव ठाकरे ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लें।
श्री ठाकरे ने आज यहां जारी बयान में लोगों द्वारा सड़कों पर निकलने पर अपनी निराशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि किसी को भी स्वयं और दूसरों की जिंदगी से नहीं खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है, जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। धारा 144 लागू होने के बावजूद, मुंबई में कुछ स्थानों पर कई लोग सड़कों पर हैं, जबकि कई मुख्य सड़कें वाहनों से भरी हुई दिखाई दे रही हैं।
मुख्यमंत्री ने इसे देखते हुए फिर अपील की है कि नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए घर पर रहना चाहिए।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या 89 हो गई है। मुंबई में इसमें से सबसे अधिक मामले सामने आए। 48 साल के एक व्यक्ति, जो पिछले हफ्ते ठीक होने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती था उसने आज कोरोना वायरस के  संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

Back to top button