कोरोना संकट के बीच जनता को छोड़कर भागे थाईलैंड के राजा

विश्व में तेजी
से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम देशों की
सरकारें देश को लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अनेक उपाये अपना रही है, ऐसे
में थाईलंैड के राजा महा वाजिरालोंगकोर्न उर्फ राम दशम कोरोना वायरस के
संक्रमण में संकट में आयी जनता को बीच में छोड़कर जर्मनी भाग गये हैं. जहां
उन्होंने जर्मनी में उन्होंने एक आलीशान होटल को अपना रहवास बना लिया है.

थाईलैंड से वे
अपने साथ 20 खूबसूरत महिलाओं को लेकर गए हैं, जो होटल में बने हरम में
रहेंगी. इसके अलावा वह अपने साथ कई नौकर भी लेकर गए हैं. लेकिन कोरोना की
आशंका के चलते उन्होंने अपने परिवार के लोगों को वापस भेज दिया है.

थाईलैंड के
राजा के साथ उनके हरम में 20 महिलाएं और बड़ी संख्या में नौकर रहेंगे. राजा
इतना शक्की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के शक में राजपरिवार 119 लोगों
को भेजा वापस थाईलैण्ड भेज दिया है. गौरतलब है कि थाईलैंड में राजा की
आलोचना करने पर 15 साल की सजा का प्रावधान है, इसके बावजूद लोग राजा के
जर्मनी में प्रवास का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राजा के खिलाफ
 अभियान चल रहा है.

Back to top button