कोरोना वायरस से स्पेन की राजकुमारी की मौत

 
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई। वे 86 साल की थीं। वह इस वायरस के कारण जान गंवाने वाली शाही खानदान की पहली सदस्य हैं। राजकुमारी की मौत 26 मार्च को हुई।
उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी. बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। राजकुमारी के भाई ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कोरोना पॉजिटिव पाई गईं 86 साल की प्रिंसेस की मौत पेरिस में हो गई। शुक्रवार को मैड्रिड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि देश-दुनिया के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं लेकिन मौत के मामले में स्पेन से यह बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

Back to top button