कोरोना वायरस पर तैयारियों को लेकर SC ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा-आलोचक भी कर रहे प्रशंसा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने जो तत्परता दिखाई, उसकी उसकी सुप्रीम कोर्ट ने जमकर तारीफ की है। सुप्रीम कोर्ट ने माना कि सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है और आलोचक तक इसकी सराहना कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही गई, जिसमें मांग उठी गई थी कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार को और जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाए। याचिका में कोविड 19 टेस्ट करने वाली लैब को बढ़ाने की मांग भी की थी।
मामले की सुनवाई करते चीफ जस्टिस ने कहा कि पूरा देश यह मान रहा है कि सरकार कोरोना को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने कोरोना लैब टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने की वाली याचिका सरकार को रेफर की। चीफ जस्टिस की अध्यता वाली बेंच ने कहा, ‘हम सरकार के कदमों से संतुष्ट हैं। मामले से निपटने के लिए काफी तेजी से कदम उठाए गए। आलोचक भी मान रहे हैं कि सरकार ने ठीक काम किया। यह राजनीति नहीं तथ्य है।’ इस बेंच में जस्टिस एल एन राव और सूर्यकांत शामिल थे।

Back to top button