कोरोना पैकेज का ऐलान : जनधन खाताधारक महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपये, तीन महीने मुफ्त गैस सिलेंडर-राशन

 
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतामण ने गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया।
इस योजना के तहत देश के करीब 80 करोड़ लभार्थियों में प्रत्‍येक गरीब को पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल अगले तीन महीने तक मुफ्त में मिलेगा। यह राशन गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाले राशन के अतिरिक्‍त और बिल्‍कुल मुफ्त होगा।
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इलाज में प्रत्‍यक्ष अथवा अप्रत्‍यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहे डॉक्‍टर, पैरामेडिकल स्‍टाफ, सफाई कर्मचारी आदि को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों को 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत मिलते हैं। अब हम उन्‍हें 2,000 रुपये सीधे तौर पर देने जा रहे हैं। इससे 8.69 करोड़ किसानों को इस कठिन समय में मदद मिलेगी। ये पैसे अप्रैल के पहले हफ्ते में खाते में डाल दी जाएगी।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करने वालों को अब 182 रुपये प्रतिदिन के बदले 200 रुपये मिलेंगे। इससे उनकी आय में 2 हजार रुपये रुपये की बढ़ोत्‍तरी होगी। इससे 5 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी। उज्‍जवला योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को तीन महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जायेगा।
जनधन खाताधारक महिलाओं को 15 सौ रुपये
सीतारमण ने कहा कि 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने अगले तीन महीनों तक मिलते रहेंगे। इसका 20 करोड़ महिलाओं को फायदा मिलेगा। तीन महीने में इन्हें कुल 15 सौ रुपये की मदद मिलेगी।
तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर
वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को सिलेंडर दिए गए हैं। 8 करोड़ महिलाओं को इससे धुएं से मुक्ति मली है। इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इससे 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
वित्त मंत्री  ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। अभी 80 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त मिलता है। अगले तीन महीने तक इन्हें अतिरिक्त 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं या चाव दिया जाएगा। प्रति परिवार एक किलो दाल भी दी जायेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण धन योजना
निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी।
किसानों को अप्रैल में पहली किस्त
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को सालाना 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते हैं, हम इसकी पहली किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते किसानों को देंगे। इसका 8.69 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
मनरेगा की मजदूरी बढ़ाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के तहत मजदूरी करते हैं, इनकी दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है। प्रति मजदूर को करीब दो हजार रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी। इसका फायदा 5 करोड़ मजदूरों को मिलेगा।
गरीब, विधवा और दिव्यांगों को एक-एक हजार
वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब बुजुर्गों, गरीब विधवा और गरीब दिव्यांगों को दो किस्तों में अतिरिक्त एक हजार रुपये दिए जाएंगे, अगले तीन महीनों में। इससे 3 करोड़ बुुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगों को फायदा होगा। यह डीबीटी के जरिए उनके खातों में जाएगा।
बिना गारंटी 20 लाख तक लोन
महिलाओं के स्वंय सेवा समूह 63 लाख हैं, 7 करोड़ परिवार इससे जुड़े हैं। इन्हें 10 लाख रुपये तक गारंटी के बिना लोन मिलता था, अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।

Back to top button