कानपुर आयकर मुख्यालय में राजपत्रित अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

कानपुर। आयकर कर्मचारियों भी अब अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर है। शहर में आज राजपत्रित अधिकारियों ने आयकर मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की केंद्रीय संघर्ष समिति, नई दिल्ली के आवाहन पर आज मध्यान्ह अवकाश में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ, पश्चिमी उ0प्र0 एवं उत्तराखंड यूनिट द्वारा पूरे देश की तरह आयकर भवन, कानपुर मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान महासचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को अविलंब राजस्थान में चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के आंदोलन पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयपुर की हठधर्मिता छोड़कर आयकर अधिकारी कैडर में पदोन्नति करने के लिये प्रभावी हस्तक्षेप करना चाहिये। कानपुर में भी आयकर अधिकारी समेत सभी की लंबित डी. पी. सी. तत्काल की जाए। यदि समस्या का समाधान शीध्र न किया गया तो संघ को गंभीर आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा जो कि कर संग्रहण में विपरीत प्रभाव डालेगा।

भोजनावकाश में प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि सभी स्तर पर पदोन्नतियों को अविलंब पूरा किया जाए। प्रस्तावित फेशलेश निर्धारण की प्रणाली में संबंधित हितधारकों को विश्वास में लेकर आपसी सहमति से लागू किया जाए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अनावश्यक स्थांतरण न किया जाए। फेशलेश निर्धारण प्रणाली के लागू होने से बचे हुये कार्यों के लिये अधिकारी एवं कर्मचारियों की बहुत कम संख्या बचेगी। अतः बोर्ड स्तर पर लंबित कैडर रिव्यू को अंतिम रूप से स्वीकृत करके अविलंब लागू किया जाए।

करते हुये सभा में एक ज्ञापन (रेजोल्यूशन) भी पारित किया गया, जिसे बोर्ड को भेजने हेतु प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय दास मेहरोत्रा को दिया गया। सभा की अध्यक्षता अरविंद त्रिवेदी तथा संचालन शरद प्रकाश अग्रवाल द्वारा की गयी। इस प्रदर्शन सभा में प्रमुख रूप से राज गौरव, राज गौरव, राजेश तिवारी, शिवपूजन, गीता कपूर, शांति भूषण मिश्र, अवधेश कुमार, ए0 डी0 किशोर, एस0 के0 वर्मा, एस0के0 सिंह, के0के0 शुक्ला, आर0के0 त्रिपाठी, अवध नरेश, शक्ति शुक्ला, अरविंद कटियार, मनीष कुमार, विष्णु पांडेय, अनिल पटेल, सत्येंद्र कुमार, विनीत तिवारी, अनिल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, डी0 के0 मौर्य, मनोज मिश्रा आदि अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Back to top button