कदम से कदम मिलाने लगे बापू बने नन्हें बच्चों से DM-SP, जिला पंचायत अध्यक्ष भी हो लिए साथ

नई दिल्ली :  महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आज स्कूली छात्र छात्राओं ने रोड पर रैली निकाली और महात्मा गांधी जी के बारे बताया। इस दौरान डीएम और एसपी भी पीछे नहीं रहें। जिले के दोनों बङ़े अधिकारी बच्चों की रैली में शामिल हुए और काफी दूर तक बच्चों के साथ चलकर उनका उत्साहवर्धन किया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वर्षगांठ आज पूरे देश मे मनाई जा रही है। सरकार से लेकर देश भर में संस्थायें जयंती के मौके पर कार्यक्रम करते है।
आज यूपी के शाहजहांपुर में स्कूली के छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी के पहनावे मे लोअर रोड पर निकलकर लोगों को राष्ट्रपिता के संदेशों को बताया और उनके रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।देखते ही देखते बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव भी बच्चों को देखकर उनके साथ चल दिए। खास बात ये है कि डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी एस चिनप्पा ने बच्चो को राष्ट्रपिता के पहनावे को देखकर खुद को रोक न सके और गाङी से उतरकर बच्चों के पास पहुच गए। और बच्चो के कदम से कदम मिलाकर चलने लगे। इसी तरह दोनों बङे अधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Back to top button