ओलांद ने आइवरी कोस्ट हमले की निंदा की

phpThumb_generated_thumbnail (79)पेरिस|फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में हुये हमले की आज निंदा की । ओलांद ने कहा Þ फ्रांस हमलावरों की तलाशी और खुफिया जानकारी उपलब्ध कराने में आइवरी कोस्ट को हरसंभव मदद करेगा।

फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ओर तेज करेगा।Þ गौरतलब है कि आइवरी कोस्ट के ग्रैंड बासम समुद्र तटीय रिसोर्ट के समीप आतंकवादियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में कल सोलह लोगों की मौत हो गई थी। हमले में एक फ्रांसीसी नागरिक मारा गया था।

Back to top button