अमिताभ कभी नहीं पार कर सके ये ‘रेखा’

05_Do_Anjaane_1976_DVDRip_HD_720p_X264_Eng_Hard_S-300x169मुंबई। रेखा और अमिताभ की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई। 9 फिल्मों में रेखा, अमिताभ की जोड़ी बनीं। लंबे करियर में अमिताभ का नाम केवल एक नायिका से जुड़ा और वो हैं रेखा।

दो अनजाने से हुई पहली मुलाकात

1976 में आई फिल्म दो अनजाने में पहली बार अमिताभ और रेखा को साइन किया गया। उस वक्त ये दोनों एक दूसरे से अनजाने थे। अमिताभ इस वक्त तक स्टार बन चुके थे और जया भादुड़ी से उनकी शादी को तीन साल हो चुके थे। वहीं उस वक्त तक रेखा को ना तो कोई एक अभिनेत्री के तौर पर गंभीरता से लेता था और ना ही उनके लुक्स के दर्शक दीवाने थे। फिल्म दो अन्जाने के सेट से रेखा की ज़िंदगी में अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई और उसके बाद रेखा के लिए मानो सब कुछ बदल गया हो। सांवले रंग की मोटी सी रेखा बदलने लगी थीं। अमिताभ की शख्सियत,  उनके काम को देखकर,  रेखा अब अपने काम को पहले के मुकाबले काफी संजीदगी से लेने लगी।

बढ़ने लगी नजदीकियां

अमिताभ बच्चन ने उन पर जादू सा कर दिया था। फिल्म दो अंजाने की कामयाब रही और इसके बाद प्रोड्यूसर्स को अमिताभ-रेखा के रूप में एक सुपर हिट जोड़ी मिल गई। रेखा और अमिताभ को कई फिल्मों के लिए साइन किया जाने लगा। इसके बाद तो कभी फिल्मों के सेट्स पर कभी शूटिंग के बाद बातें और मुलाकातें होने लगीं। अमिताभ और रेखा की नज़दीकियों की खबरें अखबारों और फिल्म मैगज़ीन्स की सुर्खियां बनने लगीं। उस वक्त की कुछ फिल्म मैगजीन्स में ये भी छपा कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन तक भी इस अफेयर की खबरें पहुंची। और इस बात को लेकर उनके घर में भी काफी हंगामा हुआ।

रेखा ने स्‍वीकारा

रेखा खुद भी अपने दोस्तों के सामने अपने अफेयर को स्वीकारती थीं। लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी अपने और रेखा के रिश्ते को नहीं कबूला। रेखा चाहती थीं कि अमिताभ जमाने के सामने इस रिश्ते की बात तो करें। अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा नज़र आईं एक ऐसे अंदाज में,  जिसे देखकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई। अपनी मांग में सिंदूर भरकर आईं थीं। सब दबी जुबान में बातकर रहे थे कि क्या अमिताभ ने रेखा से शादी कर ली है। लेकिन  रेखा ने खुलकर कुछ नहीं कहा। रेखा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक स्टोर में जाकर ये भी बताया कि वो मां बनने वाली हैं। इतना सब होता रहा, रेखा इशारे देती रहीं, लेकिन अमिताभ चुप्पी साधे रहे।

जया को अखरने लगा

उधर, जया बच्चन इन अफवाहों से परेशान हो चुकी थीं। जया ने एक रात रेखा को डिनर पर बुलाया तब अमिताभ शहर से बाहर थे। उस रात जया ने रेखा को हिंट दे दिया था कि कुछ भी हो जाए वो अमित को नहीं छोड़ेंगी। इधर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने ऐलान किया कि उनकी अगली फिल्म सिलसिला में लीड रोल में होंगे अमिताभ, रेखा और जया बच्चन। फिल्म सिलसिला में इन तीनों की रियल लाइफ की कहानी दिखाई गई है। हालांकि ये तीनों इस बात से साफ इंकार करते हैं लेकिन यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था – मैं सिलसिला की शूटिंग के दौरान डरा हुआ था क्योंकि हम रियल लाइफ की कहानी रील लाइफ में दिखा रहे थे। फिल्म में जया अमिताभ की पत्नी हैं और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड। असल जिंदगी में भी यहीं कहानी चल रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ भी हो सकता था क्योंकि फिल्म में यही तीनों साथ काम कर रहे थे। ये फिल्म रेखा और अमिताभ का आखिरी फिल्म साबित हुई।

रेखा को बच्‍चन से नहीं मिलने दिया  

1983 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद जब अमिताभ जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, तो रेखा खुद को रोक नहीं पाईं और बच्चन साहब की एक झलक देखने के लिए पहुंच गईं हॉस्पिटल। लेकिन उन्हे अमिताभ से मिलने नहीं दिया गया। रेखा को इस घटना से बेहद धक्का लगा। फिर 1990 में रेखा ने उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी करने का फैसला किया। लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली।

फिलहाल रेखा और अमिताभ अपनी- अपनी जिंदगियों में मसरूफ हैं। कभी किसी अवॉर्ड फंक्शन में अगर दोनों का सामना होता है तो बिग बी नजरें बचा कर निकल लेते हैं।

 

 

Back to top button