अभी अभी: केन्द्र सरकार ने एक्सिस बैंक में मारा छापा, 20 फर्जी कंपनियों के अकाउंट में 60 करोड

नोटबंदी के बाद केन्द्र सरकार ऐसे बैंकों पर नजर बनाए हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा पैसा जमा हुआ है। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा गडबडी के मामले एक्सिस बैंक में सामने आए हैं। एक्सिस बैंक की नोएडा स्थित ब्रांच में गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। इस छापेमारी में कई फर्जी अकाउंट्स होने की बात सामने आई है।

अभी-अभी: शराब बैन के बाद अब मांस पर भी लगा बैन ,नहीं कटेंगे पशुbig_392568_1448648473पीएम मोदी के अहंकार की सजा, भुगत रही जनता: वाड्रा

आयकर विभाग ने आज नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित एक्सिस बैंंक की शाखा पर छामेमरी की। इस शाखा में करीब 20 फर्जी कंपनियों के अकाउंट्स होने की बात सामने आई है। इन फर्जी कंपनियों के खातों में करीब 60 करोड रुपए से अधिक जमा हुए हैं। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी आयकर विभाग ने चांदनी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा पर छापेमारी की थी।

Back to top button