पीएम मोदी के अहंकार की सजा, भुगत रही जनता: वाड्रा

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

नोटबंदी के साथ संसद में गूंजा अगस्‍ता कांड, कार्यवाही हुई स्‍थगितrobert-vadra_

वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘बैंकों और एटीएम के सामने लगी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। लोग मेहनत से कमाई गई रकम को निकालने के लिए कई दिनों तक इंतजार कर रहे हैं। एक महीने से ज्यादा वक्त नहीं हो गया?’ वाड्रा ने लिखा, ‘एक लड़की ने सूइसाइड कर लिया क्योंकि वह अपनी कॉलेज फीस जमा करवाने के लिए पैसे नहीं निकाल सकी। एक शख्स कतार में मर गया और कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।…दिल दुखाने वाली न जाने और कितनी कहानियां।’

 

वाड्रा ने लिखा, ‘पहले हमें कहा गया कि यह कालेधन को खत्म करने के लिए है। फिर आतंकवाद बताया गया। अब हमसे कहा जा रहा है कि ऐसा कैशलेस समाज बनाने के लिए किया जा रहा है। जो भी हो, लेकिन क्या एक शख्स के अहंकार को संतुष्ट करने के लिए इतने सारे लोगों को तकलीफ नहीं उठानी पड़ी, लोगों को अपनी आजीविका और अपनी जिंदगी नहीं गंवानी पड़ी?’
Back to top button