अगर OK का मतलब All Correct है, तो इसे AC क्यों नहीं बोलते?

अंग्रेजी में तीन ऐसे शब्द हैं, जिन्हें करीब-करीब पूरी दुनिया जानती है. सॉरी, थैंक यू और ओके. 23 मार्च एक तरह से OK का बर्थडे है.

23 मार्च, 1839 को इसी दिन बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक खबर में इसका इस्तेमाल किया था. लोगों के मुंह पर तो ये पहले से था. लेकिन ये पहला मौका था जब किसी पब्लिकेशन ने इसे यूज किया. ओके मतलब ‘All Correct’. हिंदी में कहिए, तो सब ठीक है. सब बढ़िया है. ऑल करेक्ट. अमेरिका ने दुनिया को कई चीजें दी हैं. लेकिन कोई और चीज शायद इतनी लोकप्रिय नहीं हुई. आप किसी दूर-दराज के छोटे से गांव में भी ओके बोलेंगे, तो सामने वाले को मतलब समझ आ जाएगा.

पहेली थी ये: OK क्यों कहते हैं, AC क्यों नहीं कहते?
ऑल करेक्ट के लिए तो AC इस्तेमाल होना चाहिए. क्योंकि स्पेलिंग तो All Correct है. फिर OK क्यों? ये सवाल बहुत लंबे समय तक पहेली बना रहा. समझ ही नहीं आता था. कि अंग्रेजी बोलने वालों ने इतनी बड़ी गलती कैसे की. स्पेलिंग जानते थे, फिर भी गलत शॉर्टकट क्यों बना दिया.

ये है 23 मार्च, 1839 का बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट. आर्काइव से मिली इसकी कॉपी.

तब अमेरिका का ये ही फैशन था
असल में जिस दौर की ये बात है, तब अमेरिका में ये फैशन होता था. लोग, खासतौर पर जवान-जहान लोग जान-बूझकर शब्दों का गलत उच्चारण करते थे. वो भी एक तरह से हमारी SMS और चैट करने वाली पीढ़ी जैसे थे. जैसे हम लोग फटाफट टाइप करते समय कितने सारे शब्दों का शॉर्टकट लिखते हैं. बॉयफ्रेंड BF हो जाता है. गर्लफ्रेंड GF हो जाती है. बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर BFF हो जाता है. गुड नाइट GN हो जाता है. गुड मॉर्निंग GM हो जाता है. ये हमारे टाइम का फैशन है. उस समय का फैशन था जानते-बूझते शब्दों को गलत बोलना. फिर उसी हिसाब से उसका शॉर्टकट (एब्रिविएशन) बनाकर स्लैंग की तरह इस्तेमाल करना. तो उनके लिए कूल (cool) हो जाता था क्यूल (kewl). These बिगड़कर हो जाता था DZ. तब ऐसे कुछ टर्म्स बड़े प्रचलित थे. जैसे एक था- KY. नो यूज का छोटा रूप.

बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट का वो हिस्सा, जहां ओके इस्तेमाल किया गया.

इन सब एब्रिवेएशन्स (यानी शॉर्ट कट) में सबसे ज्यादा प्रचलित था OK. इसे कुछ इस तरह बोला जाता था – Oll Korrect. युवाओं के बीच इसके इस्तेमाल को देखते हुए बाकी लोगों ने भी ये बोलना शुरू कर दिया था. फिर इसका यूज बढ़ता चला गया. सब बोलने लगे. सब समझने लगे. और देखते ही देखते अमेरिका से बाहर निकलकर ये ओके दुनियाभर में फैल गया. आज भी आप पूछेंगे कि चैटिंह करते समय लोग सबसे ज्यादा क्या लिखते हैं, तो जवाब शायद OK ही होगा. बल्कि अब तो कई लोग इसका भी शॉर्टकट लिखने लगे हैं. K. ये लिखो, तो लोग समझ जाते हैं कि OK लिखा जा रहा है.

Back to top button