शिवसेना के कहने पर इमरान ने बदली ‘चीट इंडिया’ की रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज
इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता पहले कर दी गई है। इसका कारण है नवाजुद्दीन सिद्धीकी स्टारर ‘ठाकरे’। दरअसल शिवसेना के कहने पर ‘चीट इंडिया’ के प्रोड्यूसर ने फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते पहले कर ली है। शिवसेना चाहती है कि बाला साहब ठाकरे की बायोपिक को सोलो रिलीज मिले।
बात करें फिल्म की तो इमरान इस फिल्म में राकेश सिंह का किरदार कर रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजता है। चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है।
फिल्म में इमरान हाशमी के अपोजिट एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है। हाल ही में फिल्म ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर आया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।