विराट के निशाने पर सचिन का एक और रिकॉर्ड, भारत में एक बार फिर बजेगा कामयाबी का डंका

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने की अब आदत बना ली है। कोहली तेंदुलकर के हर छोटे-बड़े सभी रिकॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने तेंदुलकर के 11000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, सचिन ने ये कीर्तिमान 276 वनडे पारियों में बनाया था, जबकि कोहली ने 222 वनडे पारियों में 11 हजार रन के पहाड़ जैसे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

 

अब अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को विश्व कप में अगला मैच खेलना है। इस मैच में कोहली के पास न सिर्फ तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका हैं, बल्कि वह अपने नाम के आगे भी एक सुनहरी इबारत लिख सकते हैै। कोहली 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने से केवल 104 रन दूर हैं। अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रन बना देते हैं, तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज हो जाएंगे।

विराट कोहली के नाम वनडे में 11020, टेस्ट में 6613 और टी20 में 2263 रन हैं, हालांकि, सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अकेले तेंदुलकर का नहीं है। तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों ने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियां ली थीं।  दूसरी ओर कोहली ने अब तक केवल 414 पारियां खेली हैं – टेस्ट में 131, वनडे में 222 और टी20 में 62। वह एक बार फिर तेंदुलकर और लारा दोनों को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे। 

 

इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 468 पारियां खेली हैं। कोहली इस विश्व कप में अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं दिखे हैं, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (82) और पाकिस्तान (77) के खिलाफ दो अच्छे अर्धशतकों के साथ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

Back to top button