विधायक आकाश विजयवर्गीय को जिस मकान के चक्कर में गए थे जेल, उसपर कल चलेगा बुल्डोजर
भारतीय जनता पार्टी के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय को जिस मकान के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ी थी, उसको इंदौर नगर निगम इस मंगलवार यानी कल तोड़ेगा. जर्जर भवन को ढहाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था, रविवार को ही इसे तोड़ा जाना था. लेकिन पर्याप्त सुरक्षाबल होने के कारण इसे नहीं तोड़ा गया था.
26 जून को जब निगम के अधिकारी इंदौर के जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचे थे तब बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उनके साथ मारपीट की थी और बल्ले से हमला किया था. उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि रविवार को ही उन्हें ज़मानत भी मिल गई थी. अदालत ने आकाश को 14 दिन की हिरासत में भेजा था.
इंदौर नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह के मुताबिक, पहले रविवार को गंजी कंपाउंड स्थित उस अति जर्जर मकान को रविवार में ही तोड़ना था लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण अब यह कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी.
निगमायुक्त के अनुसार मकान को तोड़ने के लिए 2018 में ही नोटिस दे दिया था. मंगलवार को कार्रवाई के दौरान निगम अमले के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा, ताकि फिर कोई बवाल ना हो पाए.
राज्यसभा की तीनों सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी DMK, कांग्रेस की बात मानने से किया इनकार
वहीं, इस मसले पर जेल गए विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने के संबंध में निगमायुक्त ने कहा कि भोपाल की विशेष कोर्ट में शासन की तरफ से केस लड़ने की जिम्मेदारी सरकारी वकील की है, इंदौर निगम का पक्ष सरकारी वकील द्वारा ही रखा जाएगा.
आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम शहर में अति जर्जर मकानों को चिन्हित कर रहा है, जो किसी के लिए भी खतरा बन सकते हैं. इन्हीं में से अभी तक 10 मकानों को ढहाया जा चुका है, ये 11वां मकान था जिसपर विवाद हुआ था. इसके अलावा अभी 15 मकान और बचे हैं, जिनपर कार्रवाई की जाएगी.