भागदौड़ भरी जिदगी में योग अमृत तुल्य है….
भागदौड़ भरी जिदगी में योग अमृत तुल्य है। इससे शरीर को बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसके लिए हर किसी को आगे आना चाहिए, जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
सोमवार को शहर के काली भवानी मंदिर के समीप सरकार कश्मीर सिंह ज्ञान कौर योगाभ्यास केंद्र का आरंभ करते हुए डीआइजी डॉ. राकेश सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने योग को नियमित जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहाकि यदि इसे हम दैनिक क्रिया में शामिल करेंगे तो हमें किसी अन्य चिकित्सा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके बाद डीआइजी ने योगाभ्यास किया। संचालक चरनजीत सिंह सलूजा ने आभार व्यक्त किया। योग प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि योग साधकों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा के साथ ही आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी।शिविर में सहायक डाक अधीक्षक किरन सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, संजय मिश्र, अशोक सिंह, साक्षी सिंह मौजूद रहे।