बादशाह के गाने ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, लेकिन यूट्यूब ने नही की तारीफ

बॉलीवुड रैपर बादशाह के नए गाने “पागल” ने यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बादशाह के गाने पागल को यूट्यूब पर 24 घंटे के अंदर ही 7.5 करोड़ व्यूज मिले, जो कि हॉलीवुड आर्टिस्ट टेलर स्विफ्ट भी आजतक नहीं कर पाई हैं. इसी के साथ बादशाह ने कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस के अप्रैल 2019 में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

मजेदार बात ये है कि ऐसा रिकॉर्ड तोड़ कर बड़ी अचीवमेंट हासिल करने के बावजूद बादशाह को यूट्यूब ने फिलहाल कोई बधाई या सराहना नहीं दी है. जबकि यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छा करने वाले गानों की सराहना की थी. इनमें आरियाना ग्रांडे के गाने थैंक यू नेक्स्ट, ब्लैकपिंक के गाने किल दिस लव, बीटीएस के बॉय विद लव और यहां तक कि टेलर स्विफ्ट के गाने मी शामिल हैं.

वैसे इस गाने पर रिकॉर्ड व्यूज को लेकर दो बातें चल रही हैं. ट्विटर पर माना जा रहा है कि बादशाह और उनके साथियों ने पागल गाने के व्यूज को खरीदा है. वहीं कुछ का मानना है कि बादशाह ने गूगल की विज्ञापनों को खरीदा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि बहुत बड़े-बड़े आर्टिस्ट अपने गानों के प्रचार के लिए विज्ञापनों को खरीदते हैं. ऐसे में यूट्यूब पर वीडियो के बीच में गाने की छोटी क्लिप दिखाई जाती हैं.

इस क्लिप को दर्शक अगर कुछ सेकंड्स से ज्यादा समय तक देखते हैं तो यूट्यूब उसे एक व्यू गिनता है. ये विज्ञापन का तरीका टेलर स्विफ्ट और ब्लैकपिंक ने भी अपनाया है. लेकिन माना जा रहा है कि बादशाह इसे थोड़ा और आगे ले गए.

गोलगप्पे देख खुद को रोक नही सकी सोनाक्षी, खुद बनाकर खाए, देखेँ विडियो

बादशाह का यूट्यूब पर आरोप

इस मामले में बादशाह का कहना है कि यूट्यूब उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है. यूट्यूब बड़े-बड़े इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स को उनकी अचीवमेंट पर सराहना देता है, मगर भारतीय रैपर की सफलता का उल्लेख करने में कतरा रहा है.

बता दें कि बादशाह बॉलीवुड के बड़े रैपर हैं. उन्होंने पिछले कई सालों में बढ़िया और फेमस गाने गाए और बनाए हैं. बादशाह का नाम फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल है. बादशाह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म खानदानी शफाखाना में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Back to top button