पुणे दीवार हादसा: महाराष्ट्र सरकार मृतकों को देगी 5-5 लाख मुआवजा

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पुणे में दीवार गिरने की घटना में शनिवार को गहन जांच के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही मरने वाले लोगों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है. फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘पुणे के कोंढवा में दीवार ढहने की वारदात में लोगों की जान जाने की खबर सुन कर दुखी हूं. मृतकों के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं और जख्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पुणे के कलेक्टर को मामले की गहन जांच करने ने निर्देश जारी किए है.’’

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी घटना पर दुख जाहिर करते हुए राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा है कि घटना की जांच की जानी चाहिए ताकि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. उल्लेखनीय है कि पुणे में बृष की वजह से एक आवासीय परिसर की दीवार के झोपड़ियों पर गिर जाने की घटना में चार बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. निर्माण स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों के लिए यह झोपड़ियां बनाई गई थी.

रेलवे ने यात्रियों को दी कई सौगातें, 267 ट्रेनों का समय बदला और…

घटना पर पुणे के डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर नवल किशोर राम के मुताबिक यह दीवार भारी बारिश की वजह से गिरी है. इसमें निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही सामने आई है. मरने वाले लोगों में ज्यादातर बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूर शामिल हैं. सरकार पीडि़तों को सहायता मुहैया कराएगी.

Back to top button