पीएम मोदी ने परिवर्तन रैली को फोन से किया संबोधित

बहराइच। परिवर्तन रैली को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर भयंकर कोहरे के चलते यहां लैंड नहीं हो पाया।
खुशखबरी: सरकार का बड़ा फैसला; गरीबों को सरकारी बैंकों से मुफ्त मिलेगी नकदी
इसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को लखनऊ एयरपोर्ट वापस लौटा दिया गया। रैली में देर होने की वजह से इसके बाद पीएम मोदी ने फोन पर ही बहराइच रैली को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने देखा होगा कि सरकार हर उस व्यक्ति के पीछे पड़ी हुई है जिसने कालेधन को छिपा रखा है। सरकार गरीबों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अभी अभी: शशिकला को लगा बड़ा झटका, मैदान में आई जयललिता की…
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। सपा और बसपा मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं। यह लोग संसद चलने नहीं दे रहे हैं। संसद की बेल में आ जाना, स्पीकर के सामने हंगामा करना इनकी मंशा जाहिर करता है। सरकार लगातार बेइमानों के पीछे पड़ी है। बड़े-बड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। यह सरकार गरीबों की है। गरीबों के लिए है।
प्रधानमंत्री ने कहा यदि प्रदेश को आगे ले जाना है तो गुंडागर्दी को खत्म करना होगा। आप लोगों ने मोबाइल से मेरी बात सुनी। हमें आशीर्वाद दिया। इसके लिए आभार…।
बता दें कि प्रधानमंत्री बहराइच में विश्वरिया के महाराजा सुहेलदेव स्थल ग्राम बिसवरिया में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करने आ रहे थे। पीएम दिल्ली से लखनऊ विशेष विमान से आए थे। इसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टर से बहराइच रवाना हो गए। जहां पर भयंकर कोहरे के कारण कई बार प्रयास के बाद भी उनके साथ गए हेलीकाप्टर लैंड नहीं कर सके।