अभी अभी: शशिकला को लगा बड़ा झटका, मैदान में आई जयललिता की…

जयललिता की भतीजी दीपा चेन्नई। तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है।

जयललिता के मौत की शशिकला ने रची थी साजिश, नर्स ने किया खुलासा

जयललिता की भतीजी दीपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

शनिवार को एआईएडीएमके के मंत्रियों की तरफ से जयललिता की करीबी रही शशिकला को पार्टी की कमान लेने की अपील के घंटे भर बाद ही जयललिता की भतीजी दीपा ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया।

नोटबंदी ने ले डूबे मायावती के 11 हजार करोड़

एक अखबार के मुताबिक, जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा जया कुमार ने कहा, “इस कदम से असंतोष पैदा हो सकता है। जनता निश्चित तौर पर कभी भी ऐसा नहीं चाहेगी।” जब दीपा से यह बात पूछी गई की क्या वह राजनीति में आना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दीपा ने कहा कि लोकतंत्र में सब कुछ जनता पर छोड़ देना चाहिए। पार्टी को उनकी आवाज सुननी चाहिए और भविष्य के बारे में आकलन करना चाहिए।jaylaita-shahsikla

दीपा ने उन दावों को खारिज कर दिया था जिसमें यह कहा जा रहा था कि जयललिता ने शशिकला या फिर उनके एक रिश्तेदार को अपना राजनीतिक वारिस चुना था। दीपा का कहा, ‘मेरी बुआ ने उल्टा उनको राजनीतिक मैदान से दूर रखा। मैं तो अंदर की थी। इसे लेकर काफी बहस हो रही थी। शशिकला की ओर से काफी गलतफहमियां थीं।’

Back to top button