बांग्लादेश ने टांटन में खेले गए विश्व कप के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है। बांग्लादेश नें विश्व कप में पहली बार वेस्टइंडीज को हराया है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शकिब अल हसन ने इस मैच में रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी। उन्होंने गेंद के साथ दो विकेट लिए, तो बल्ले के साथ शानदार शतकीय पारी खेली। आइए जानते हैं कि शकिब ने किसके रिकॉर्ड तोड़ें और कौन से नए रिकॉर्ड इस मैच में बनाए हैं।
124 रन की पारी के साथ ही शकिब अल हसन सबसे कम मैचों में छह हजार रन और 250 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गए। शकिब ने 202 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने ऐसा 294 मैचों में किया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (296) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (304) का नंबर है।
विश्व कप के इतिहास में लगातार 2 शतक लगाने वाले शकिब अल हसन दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। उनसे पहले साल 2015 के वर्ल्ड कप में महमदुल्लाह ने दो शतक लगातार लगाए थे। शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 4 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो बांग्लादेश की टीम के लिए एक रिकॉर्ड है।
विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए शकिब अल हसन (124*) द्वारा खेली गई पारी चौथी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (127*) स्टीफन फ्लेमिंग (134*) और लहिरू थिरिमाने (139*) हैं।
शकिब अल हसन और लिटन दास के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी 2019 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है, दोनों ने मुशफिकुर रहीम और शकिब अल हसन (142 रन) की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।