जय देवभूमि: कुलदेवी की पूजा करने अपने गांव पहुंचे अजीत डोभाल , छाई खुशी की लहर…!!!

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल निजी दौरे पर अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। वह कल उत्तराखंड के पौड़ी पहुंचे थे। जहां से आज वह अपने पैतृक गांव गए।आज उन्होंने सपरिवार कुलदेवी बाल कुंवारी देवी की एक घंटे तक आराधना की। पंडित अनूप कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान डोभाल ने मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपये दान में दिए।
देश के दोबारा एनएसए बनने के बाद डोभाल पहली बार पैतृक गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गांव वालों से मुलाकात की। वह अपनी पत्नी अरुणा और पुत्र विवेक डोभाल के साथ गांव में पहुंचे।
ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय डोभाल और कमल रावत ने अजीत डोभाल के सामने कोटद्वार घुसगली मौटर मार्ग तक डामरीकरण, पौड़ी-ल्वाली-कालेश्वर-घीड़ी मार्ग के डामरीकरण की बात रखी।
गांव वालों ने अजीत डोभाल से पानी की दिक्कत दूर करने के लिए घिंघरघाट घीड़ी पेयजय योजना को जल्द पूरा करवाने की मांग की। जिसके बाद डोभाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि उत्तराखंड के जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित घीड़ी गांव में 20 जनवरी 1945 को जन्मे अजीत डोभाल 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें वर्ष 2014 में देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था। एनएसए बनने के बाद वे वर्ष 2014-15 में निजी दौरे पर पैतृक गांव पहुंचे थे।
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोभाल को तीन जून को दोबारा एनएसए की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया। जिसके बाद पहली बार गांव में उनके आगमन से ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा।