‘तुम महंगी क्रीम लगाओ, सुंदर दिखो’, बेटे ने मां के लिए कही ऐसी-ऐसी बातें, सुनकर चौंक गए टीचर्स

मां और बेटे का रिश्ता अलग ही होता है. ये इतना खास बॉन्ड है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हर कोई अपने बच्चों को अपने अंदाज़ में परवरिश देता है और कुछ बच्चे इतनी कम उम्र में ही इतने ज्यादा समझदार हो जाते हैं कि हम उनकी बातें सुनकर दंग रह जाते हैं. आज हम आपको पड़ोसी देश चीन के एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बताएंगे.

आप एक 16 साल के बच्चे से इतनी उम्मीद नहीं कर सकते, जितनी इस लड़के ने कर दिखाई है. उसने अपने स्कूल में एक स्पीच के दौरान अपनी मां के लिए जो कुछ कहा, वो सुनकर उसके टीचर्स भी चौंक गए. कुल एक मिनट के भाषण में बच्चे का एक-एक शब्द कुछ अलग ही था. ये न सिर्फ उसकी परिपक्व सोच को दिखा रहा था बल्कि उसके जज़्बात थे, जो शायद वो पहले कभी नहीं कह पाया.

‘मां, तुम अपने लिए महंगे कपड़े खरीदो’
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सोशल मीडिया पर एक 16 साल के लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. स्कूल यूनिफॉर्म में ये लड़का अपनी मां के लिए एक भाषण दे रहा है. उसने कहा – ‘मां, तुम्हारी सोच बहुत नुकसानदेह है. तुम्हें एक महंगा कोट खरीदना चाहिए और एक महंगी फेस क्रीम भी. अगर तुम्हें ये खरीदने में दबाव महसूस होता है, तो ये मेरा और मेरे पिता का मसला है. मैंने तुमसे ये नहीं सीखा कि अपनी खुशियों का त्याग करो और घर के काम करो बल्कि मैंने तुमसे सीखा है कि किसी भी हालात में खुशियां ढूंढ लो और बेहतर बने रहो. ऐसा क्यों लगता है कि पैसे सिर्फ बच्चे पर खर्च होने चाहिए, मेरी ज़िंदगी तुमसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों है? मैं चाहता हूं कि तुम मुझसे ज्यादा विद्रोही बनो और जो खराब लगता है, उसके खिलाफ खड़ी हो.’

लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि तुम ये याद रखना कि तुम्हारा पति और बच्चा तुम्हारी ज़िंदगी की रोशनी नहीं हैं. तुम्हें खुद को खुश करना होगा और मैं भीख मांगता हूं कि खुद को प्यार करो, हमेशा के लिए. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और बच्चे की सोच और उसकी परवरिश की तारीफ की है. कुछ लोगों ने तो मां से टिप मांग लिया कि कैसे इतनी गहरी सोच वाले बच्चे तैयार होते हैं?

Back to top button