नया रूम हीटर खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

 उत्तर भारत में खासतौर पर इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में शॉल-स्वेटर और रजाई के अलावा लोग हीटर-गीजर का भी सराहा अपने आप को गर्म रखने के लिए कर रहे हैं। अगर आप भी इस सीजन कमरे को गर्म रखने के लिए एक नया रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एक बेहतरीन ऑप्शन चुनने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं:

आपके स्पेस के हिसाब से तय करें हीटर

सबसे पहली चीज जिस पर आपको विचार करने की ज़रूरत है वो ये है रूम हीटर का टाइप आपकी स्पेस की जरूरत के हिसाब से हो और कीमत भी आपके बजट में हो। मार्केट में कई तरह के हीटर मिलते हैं, इसलिए आपके पास चुनने के लिए कई ऑप्शन्स हैं। फैन हीटर जिन्हें ब्लोअर हीटर के रूप में भी जाना जाता है, आपके पास हैलोजन हीटर और ऑइल-फिल्ड रूम हीटर के भी ऑप्शन हैं। आपको बस यह सोचना है कि कौन सा आपकी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा है।

हीटिंग कैपेसिटी
हीटिंग कैपेसिटी न केवल आपके रूम हीटर के साइज से बल्कि आपके रूम के साइज से भी निर्धारित होती है। इसका ऊपर वाले पॉइंट से भी लेना-देना है जिस पर हमने चर्चा की। हीटिंग कैपेसिटी यानी कि हीटर कितनी जल्दी एक एरिया को गर्म करता है, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आप जो एयर हीटर खरीद रहे हैं उसमें आपके रूम को गर्म करने की कैपेसिटी हो और यह आपके लिए टोस्टी और कम्फर्टेबल हो।

एनर्जी-सेविंग
BEE रेटिंग्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए आजकल काफी जरूर हो गए हैं। इसलिए आजकल हर प्रोडक्ट को एनर्जी-सेविंग क्वॉशिंट को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। ये न केवल कम एनर्जी इस्तेमाल कर पर्यावरण की मदद करता है बल्कि आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल्स को बचाने में भी मदद करता है। इलेक्ट्रिक रूम हीटर भी अपडेटेड और एनर्जी-सेविंग हो रहे हैं। इसलिए, अगर आप बेस्ट रूम हीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह सही वाले BEE रेटिंग को फॉलो करे और आपके इलेक्ट्रिक बिल्स पर पैसे बचाने में आपकी मदद करे।

नॉइज-लेवल
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के बारे में सबसे परेशान करने वाली चीजों में से एक ये है कि वे एक निश्चित नॉइज एमिट करते हैं जो परेशान करने वाला होता है। लेकिन ऑइल-फिल्ड हीटर का ऑपरेशन साइलेंट होता है, इसलिए वे मार्केट में बेस्ट हीटर हैं। ये ISI सर्टिफाइड होने की वजह से भरोसेमंद भी होंते हैं। उनके पास आसान मोबिलिटी के साथ-साथ ओवरहीट प्रोटेक्शन के लिए कैस्टर व्हील्स भी होते हैं। चूंकि इनमें कोई पंखा नहीं होता, इसलिए ये चुपचाप काम करते हैं, जिससे ये बेडरूम या शांत जगहों के लिए आइडियल होते हैं।

Back to top button