अभी अभी : Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन के लिए जारी किया अपडेट

शाओमी ने हाल ही में Redmi Y2 को लॉन्च किया है. फोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 के साथ लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन में यूजर्स को नया अपडेट मिलने लगा है. भारत में शाओमी रेडमी वाई2 स्मार्टफोन को मीयूआई 9.5.14 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. हालांकि यह अपडेट अब चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है. यह अपडेट जल्द ही अन्य स्मार्टफोन यूजर्स को मिल सकता है.अभी अभी : Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन के लिए जारी किया अपडेट

Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात की जाए तो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. फोन में 3080 एमएएच की बैटरी है. फोन का 32 जीबी स्टोरज और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट उपलब्ध है. 

शाओमी  Redmi Y2 के सभी यूजर्स को नया अपडेट कब तक मिलेगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. अगर आप फोन में अपडेट चेक करना चाहते है तो फोन की सेटिंग में जा कर सिस्टम अपडेटस में जाकर अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.  शाओमी ने नए अपडेट को मीयूआई ग्लोबल स्टेबल रॉम V9.5.14.0.OEFMIFA नाम से जारी किया है.

Back to top button