Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 10, Mi 10 Pro 5G, जाने कीमत और फीचर…

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप चिपसेट प्रोसेसर 865 5G के साथ लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में पंच-होल सेल्फी कैमरे वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं। Mi 10 और Mi 10 Pro के प्राइमरी सेंसर के अलावा अन्य सेंसर्स अलग-अलग दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं।

Mi 10 की कीमत

Mi 10 के शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 128GB की कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000) रखी गई है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) रखी गई है। इसके टॉप 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) रखी गई है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में उपलब्ध है। इसे चीन में आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसे 14 फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Mi 10 Pro की कीमत

Mi 10 Pro के शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 256GB की कीमत CNY 4,999 (लगभग Rs 50,000) रखी गई है। वहीं, फोन के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग Rs 55,000) रखी गई है। इसके टॉप 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग Rs 60,000) रखी गई है। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स पर्ल व्हाइट और स्टैरी ब्लू में उपलब्ध है। इसे भी चीन में आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसकी पहली सेल 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  अगर आप भी सोशल मीडिया का करते है ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाईये सावधान, ज़रूर पढ़ें ये रिपोर्ट

Mi 10 के फीचर्स

Mi 10 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। फोन के लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल के ही मैक्रो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 8K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। फोन में 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Mi 10 Pro में भी 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। इसमें भी लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। ये भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर के साथ आता है और एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। Mi 10 Pro में इसके बेस मॉडल के मुकाबले बेहतर कैमरे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये भी 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन में 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 8K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। फोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Back to top button