विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला ताजीमा का 117 साल की उम्र में हुआ निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान का दक्षिणी जापान में निधन हो गया. उनकी उम्र 117 साल थी. किकाई के एक अधिकारी ने बताया कि नबी ताजीमा का कल रात करीब आठ बजे से पहले एक अस्पताल में निधन हो गया. वह जनवरी से वहां भर्ती थीं.

नबी का जन्म चार अगस्त 1900 में हुआ था. उनके कथित तौर पर (ग्रेट ग्रेट ग्रेट ग्रैंड चिल्ड्रन सहित) 160 से अधिक वंशज थे. उनका शहर किकाई जापान के चार मुख्य द्वीपों के दक्षिणी भाग क्यूशू पर कागोशिमा प्रांत में स्थित है.

परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने का देंगे जवाब: ईरान

करीब सात माह पहले वायलेट ब्राउन का जमैका में निधन होने बाद उन्हें दुनिया का सबसे बुजुर्ग इंसान होने का तमगा मिला था. वायलेट का निधन भी 117 साल की उम्र में ही हुआ था. अमेरिका स्थित ‘गेरोनोलॉजी रिसर्च ग्रुप’ का कहना है कि अब जापान की ही एक अन्य महिला शियो योशिदा विश्व की सबसे बुजुर्ग इंसान हैं. उनकी उम्र 116 साल है.

 
Back to top button