इस महिला टेनिस प्लेयर ने चुराए सभी के दिल: देखें PICS

दुनिया भर की कई टेनिस प्लेयर्स खूबसूरती के मामले में टॉप मॉडल्स को भी आसानी से पछाड़ सकती हैं। यदि भारत की ही बात की जाए तो सानिया मिर्ज़ा की अदाओं पर आज भी युवाओं का दिल धड़कता है। ऐसे में इसे सबसे ग्लैमरस खेल कहना किसी भी लिहाज से गलत नहीं माना जा सकता।इस महिला टेनिस प्लेयर ने चुराए सभी के दिल: देखें PICS

मारिया शारापोवा से लेकर मैंडी मिनेला तक, टेनिस में सुंदरता की कोई कमी नहीं है। ये हॉट बालाएं इस खेल को देखने के लिहाज से दुनिया का सबसे खूबसूरत खेल बना देती हैं। यदि गिनने बैठें तो ऐसे युवाओं की संख्या काफी अधिक होगी जो केवल इन बालाओं को देखने के लिए ही टेनिस के फैन बन बैठे हैं। इन प्लेयर्स की तस्वीरें देख आप भी इसी पल से यह खेल देखना शुरू कर देंगे। आइए फिर देर किए बिना आपको मिलवाते हैं दुनिया की चार सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स से।

View this post on Instagram

#tbt 👙☀️💦

A post shared by Caroline Wozniacki (@carowozniacki) on

Caroline Wozniacki

यदि कैरलाइन को खेलता देख आपकी धड़कनें नहीं बढ़ती हैं, तो आप शायद इस दुनिया के सबसे सख्त लौंडे होने का खिताब हासिल कर सकते हैं। यह खूबसूरत डेनिश खिलाड़ी मौजूदा विश्व रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद है। साथ ही यह शीर्ष टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी है।

View this post on Instagram

feeeelin this top

A post shared by Genie Bouchard (@geniebouchard) on

कैरलाइन का यह कातिलाना अंदाज किसी को भी घायल करने के लिए काफी है। कैरलाइन साल 2018 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैं।

Eugenie Bouchard

कनाडाई मूल की यह टेनिस खिलाड़ी अपने शानदार खेल के साथ ही मनमोहक खूबसूरती के चलते युवाओं का दिल चुराने के लिए जानी जाती है। साल 1994 में जन्मी ‘जिनी’ साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन व फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुँचने में कामयाब रही थी।

साल 2015 विम्बलडन में जिनी ने भले ही दूसरा स्थान हासिल किया हो। लेकिन वे दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रहीं थीं।

View this post on Instagram

Candid

A post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on

Maria Sharapova

मारिया शारापोवा को टेनिस जगत की सबसे पॉपुलर सुंदरी कहा जा सकता है। दुनिया भर के करोड़ों फैंस का दिल चुरा चुकी शारापोवा लम्बे समय तक टेनिस कोर्ट में एकतरफा राज कर चुकी हैं।

इस रूसी बाला के नाम लगातार 21 हफ़्तों तक दुनिया की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बने रहने का कारनामा भी दर्ज है। पांच ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी शारापोवा को लोकप्रियता के मामले में पछाड़ पाना किसी भी टेनिस सुंदरी के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

Dominika Cibulková

29 वर्षीय डोमिनिका एक स्लोवाकिआई टेनिस खिलाड़ी हैं। साल 2014 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन की रनर अप रही डोमिनिका को देखकर आज भी लोगों की धड़कनें तेज होते देर नहीं लगती।

ये थीं दुनिया की चार खूबसूरत महिला टेनिस प्लेयर्स । हम उम्मीद करते हैं कि इन्हें देखने के बाद टेनिस के प्रति आपकी रुचि में कई गुना इजाफा हुआ होगा।

Back to top button