ओडिशा में BJP नेताओं के साथ अमित शाह ने बनाई चुनावी रणनीति

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में रविवार को राज्य के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की ताकि चुनावी रणनीतियों को दुरूस्त किया जा सके. उन्होंने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 147 में से 120 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शाह का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शानदार स्वागत किया. हवाई अड्डे पर मौजूद नेताओं में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जुएल ओराम तथा पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख बसंत पांडा शामिल थे. 

‘योगी राज’ में मस्जिद के सामने लक्ष्मण की मूर्ती लगाए जाने का काम हुआ शुरू

उन्होंने कहा कि ओडिशा विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में एक वर्ष से भी कम समय को देखते हुए बीजेपी प्रमुख के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में ‘उत्साह बढ़ा’ है जो सत्तारूढ़ बीजेडी से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. बीजेडी वर्ष 2000 से ही ओडिशा में सत्ता में है. 

Back to top button