इस डुअल कैमरे वाले फोन के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

हॉनर का हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Honor 7C अब ओपन सेल में बिकेगा। फोन को अब कभी भी, किसी भी वक्त अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इस फोन के खासियत की बात करें इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में डुअल ब्लूटूथ दिया गया है जिसकी मदद से आप एक ही समय पर दो ब्लूटूथ डिवाइस को फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।इस डुअल कैमरे वाले फोन के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

Honor 7C में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया गया है। यह फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फोन में 3,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वीओएलटीई, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और हेडफोन जैक दिया गया है। हॉनर 7सी के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त डाटा मिल रहा है।

Back to top button