दूसरों की बीवियों को क्यों घूरते हैं मर्द, अपनी वाली को देखते भी नहीं, महिला ने बताई चौंकाने वाली वजह!

ज्यादातर पुरुषों के बारे में कहा जाता है कि वे दूसरी महिलाओं को अक्सर घूरते रहते हैं. मॉल हो, ट्रेन हो या फिर पार्क, उनकी नजरें आस-पास मौजूद महिलाओं की तरफ चली ही जाती है. कई बार तो वो अपनी पत्नी को भी नहीं देख पाते. इस चक्कर में घर के अंदर कलेश भी बढ़ जाता है. बीवी के तीखे सवालों के आगे पुरुष सरेंडर हो जाते हैं. उन्हें तुरंत अपनी गलती का अहसास हो जाता है. लेकिन अगले ही दिन फिर से वो ऐसी गलती दोहराने लग जाते हैं. लेकिन इसके पीछे क्या वजह है? सोशल मीडिया पर एक महिला ने दूसरों की बीवियों को घूरने की मजेदार वजह बताई है, जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि इस बात में दम है. हालांकि, इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.

वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम लिंडा फर्नांडिस (Linda Fernandes) है, जो इंस्टाग्राम पर @thatquirkymamma नाम के अकाउंट से मौजूद हैं. लिंडा अक्सर मजेदार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वीडियो में यह सवाल पूछा कि आखिर कोई पुरुष दूसरों की बीवियों को क्यों घूरता है, जबकि अपनी वाली को देखता भी नहीं? इस सवाल का उन्होंने जवाब भी दिया. लिंडा ने जवाब देते हुए लिखा है कि लोग अक्सर दूसरों की गलतियों को ही देखते हैं, अपनी गलतियों को नहीं देखते. लिंडा के मुताबिक, अपनी पत्नी यानी अपनी गलती, दूसरे की बीवी यानी दूसरे की गलती. इसलिए ज्यादातर लोग दूसरों की बीवियों को घूरते हैं, जबकि बाहर निकलने पर अपनी वाली को देखते भी नहीं.

Back to top button