WHO ने जारी किया नया आकड़ा, कोरोना वायरस से अब तक 2900 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (कोविड-19) ने चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसकी चपेट में अब तक करीब 86 हजार लोग आ चुके हैं. इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया में करीब 2900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चीन में 79824 संक्रमित लोगों में से 2870 लोगों की जान चली गई है. इसमें ज्यादातर हुबेई के मध्य प्रांत से थे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने (WHO) बीमारी का नाम COVID-19 रखा है. बता दें कि चीन में पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर सी उर्फ ली वेनलियान्ग किसी हीरो की तरह बनकर उभरे थे. जिन्होंने ना सिर्फ सबसे पहले कोरोना वायरस और उसके गंभीर खतरों को पहचाना था, बल्कि कई लोगों को इससे संक्रमित होने से बचाया था. हालांकि कोरोना वायरस को पूरी दुनिया के सामने लाने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं.

कोरोना का दुनियाभर में कहर (WHO की ओर से जारी ताजा आंकड़े)

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मरीज को किम जोंग ने दिया गोली मारने का आदेश

केस और मौत

-हांगकांग: 94 मामले, 2 मौतें

-दक्षिण कोरिया: 3526 मामले, 17 मौतें

– इटली: 1128 मामले, 29 मौतें

– जापान: डायमंड प्रिंसेस क्रूज से 705 सहित 947 मामले, 12 मौतें

– अमेरिका: 62 मामले, एक मौत

– UK: 23 मामले, एक मौत

– फिलीपींस: 3 मामले, एक मौत

– थाइलैंड: 42 मामले, एक मौत

– ताइवान: 39 मामले, एक मौत

– ईरान: 604 मामले, 54 मौतें

– फ्रांस: 100 मामले, 2 मौतें

केस

– मकाऊ: 10

– जर्मनी: 66

– सिंगापुर: 102

– स्पेन: 46

– कुवैत: 45

– बहरीन: 38

– मलेशिया: 24

– ऑस्ट्रेलिया: 23

– कनाडा: 20

– यूएई: 19

– वियतनाम: 16

– नॉर्वे: 15

– इराक: 13

– स्वीडन: 13

– स्विट्जरलैंड: 10

– लेबनान: 7

– नीदरलैंड: 7

– क्रोएशिया: 6

– ओमान: 6

– ऑस्ट्रिया: 5

– इजराइल: 5

– भारतः 3

– रूस: 5

– ग्रीस: 4

– मेक्सिको: 4

– पाकिस्तान: 4

– फिनलैंड: 3

– भारत: 3

– रोमानिया: 3

– ब्राजील: 2

– डेनमार्क: 2

– जॉर्जिया: 2

– अल्जीरिया: १

– अफगानिस्तान: 1

– अज़रबैजान: 1

– बेलारूस: 1

– बेल्जियम: 1

– कंबोडिया: 1

– इक्वाडोर: 1

– मिस्र: 1

– एस्टोनिया: 1

– आइसलैंड: 1

– आयरलैंड: 1

– लिथुआनिया: 1

– मोनाको: 1

– नेपाल: 1

– न्यूजीलैंड: 1

– नाइजीरिया: 1

– उत्तर मैसेडोनिया: 1

– कतर: 1

– सैन मैरिनो: 1

– श्रीलंका: 1

कोरोना के कहर से निपटने के लिए WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ा प्लान बनाया है और इसके संकट वाले देशों को करीब साढ़े 67 करोड़ डॉलर की मदद देने की पेशकश की है. कोरोना से प्रभावित कई देशों में मास्क और सांस लेने के यंत्र भेजने का भी फैसला किया गया है. ताकि दुनिया भर में वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button