ड्रग्स केस: प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी की छापेमारी, ड्रग्स बरामद
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल (Drugs Case) सामने आने के बाद से बॉलीवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी जारी है.
खबर है कि फिल्म स्टार्स के बाद अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है. छापेमारी कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. एनसीबी की टीम अब नाडियावाला को समन भेजने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम को 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. एनसीबी की टीम ने नाडियाडवाला का तीन फोन भी जब्त कर लिया है. जिस समय एनसीबी ने नाडियाडवाला के घर पर छापा मारा उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे.
अभी तक की खबर के मुताबिक लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी रेड चल रही है. एनसीबी की टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी को इसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बारामद हुई है.
एनसीबी की टीम ने एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट किया है. एनसीबी ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की है.
ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आई थी. ड्रग्स केस में एनसीबी 22 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. अब डेमेट्रिएड्स के रूप ने एनसीबी ने 23वें शख्स को गिरफ्तार किया है.