Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, यह है तरीका

Whatsapp अब प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरह की चैट करने का या कनेक्टेड रहने का माध्यम बन चुका है। ऐसे में कई बार होता है जब हम कुछ ऐसे लोगों से कॉन्टेक्ट करते हैं जिनसे शायद एक या दो बार ही बात करने की जरुरत पड़े। लेकिन फिर भी हमें उस व्यक्ति को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक तरीका है जिससे आप नंबर सेव किए बिना भी Whatsapp मैसेज भेज सकते हैं। जानते हैं इसे तरीके के बारे में:

प्रक्रिया:- इसके लिए आपको Whatsapp को वेबसाइट से एक्सेस करना होगा या फिर स्मार्टफोन में ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले, वेब ब्राउजर खोलें और नीचे दिए गए लिंक को खोल लें।
‘https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX’
– आपको जिस व्यक्ति के नंबर पर मैसेज भेजना है उसका नंबर X की जगह पर डाल दें। फोन के आगे कंट्री कोड एंटर करना ना भूलें
– फोन नंबर डालते समय जीरो, डैश या ब्रैकेट ना लगाएं। उदाहरण के लिए: कंट्री कोड डालने के बाद नंबर कुछ यूं होना चाहिए – https://wa.me/919955665599 (भारत में)
– इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमे आप उस नंबर पर मैसेज भेज पाएंगे।
– मैसेज बटन पर टैप करें और आपके सामने Whatsapp की चैट ओपन हो जाएगी।
आप पहले से मैसेज भी एड कर सकते हैं। उदाहरण के लिए: अगर आपको 9999554422 पर Hi How are you लिखना है तो URL कुछ इस तरह होगा:
https://wa.me/9999554422?text=Hi%20How%20are%20you%20?
इस तरह से आप किसी का नंबर बिना एड किए भी Whatsapp पर चैटिंग कर पाएंगे।

Back to top button