वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच हुए सस्पेंड, नियमों का उल्लंघन करने पर ICC ने दी कड़ी सजा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम केकोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। उन पर अंपायरों के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने का आरोप है।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि लॉ पर मैच शुल्क का शत-प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इस नए उल्लंघन के कारण लॉ के खाते में पिछले 24 महीनों में कुल चार अयोग्यता अंक (डिमैरिट प्वॉइंट) जुड़ गए। इस वजह से उन्हें भारत के खिलाफ गुवाहाटी और विशाखापटनम में क्रमश: 21 और 24 अक्तूबर को होने वाले मैचों से निलंबित कर दिया गया।

लॉ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के लेवल दो के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह खिलाड़ी, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों या किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग ले रही टीम की ‘सार्वजनिक आलोचना’ या ‘अनुचित टिप्पणी’ करने से जुड़ा है।

इससे पहले 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के आखिरी दिन लॉ पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा था और उन्हें एक अयोग्यता अंक मिला था। मैदानी अंपायर ब्रुस ऑक्सेनफोर्ड और इयान गाउल्ड, तीसरे अंपायर नाइजल लोंग और चौथे अंपायर नितिन मेनन ने उन पर आरोप लगाए थे।
अंपायर के कमरे में जाकर की थी अनुचित टिप्पणियां
 जिस घटना के कारण यह कार्रवाई की गई वह हैदराबाद में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन घटी थी। आईसीसी ने कहा कि सलामी बल्लेबाज किरोन पॉवेल के आउट होने के बाद लॉ टीवी अंपायर के कमरे में गए और वहां उन्होंने अनुचित टिप्पणियां की इसमें कहा गया है, ‘इसके बाद वह चौथे अंपायर के करीब गए और उन्होंने खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए अनुचित टिप्पणियां की।’
Back to top button