6.26 की फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z1, जानिए कीमत व फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z1 लॉन्च किया है। वीवो जेड1 में भी कंपनी ने आईफोन x जैसे नॉच वाला डिस्प्ले दिया है। वीवो जेड1 कंपनी की जेड सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि 29 मई को भारत में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वीवो एक्स21 लॉन्च होने वाला है।6.26 की फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z1, जानिए कीमत व फीचर्स
वीवो जेड1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivo Z1
वीवो जेड1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर 660 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। इसके अलावा फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Vivo Z1 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 3260mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS है। इस फोन की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 1,798 चीनी युआन यानि करीब 19,200 रुपये है।

Back to top button