Vivo Y29s 5G हुआ लॉन्च…

Vivo Y29 सीरीज का एक नया मॉडल सामने आया है। ये फोन Vivo Y29s है और इसे वीवो की ग्लोबल वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर लिस्ट किया गया है। इससे फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। हालांकि अभी फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते हैं डिटेल।
Y29s 5G को Y29 series के नए एडिशन के तौर पर पेश किया गया है। इस सीरीज में पहले से Y29 (4G) और Y29 (5G) मौजूद हैं। इस डिवाइस को वीवो की ग्लोबल वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्से के साथ लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं कि Y29s 5G में क्या कुछ खास है।
Vivo Y29s 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y29s 5G की कीमत फिलहाल बताई नहीं गई है। इसे 8GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक फोन को जेड ग्रीन और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
Vivo Y29s 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y29s 5G में 6.74-इंच का LCD वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 570 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से पावर्ड है, जो 6nm प्रोसेस पर बना है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Y29s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का ऑक्जिलियरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये लेटेस्ट Funtouch OS 15-बेस्ड Android 15 पर चलेगा।
Y29s 5G में 5,500mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.4, USB Type-C, और GPS शामिल हैं। हालांकि कुछ रीजन में NFC उपलब्ध है, लेकिन मलेशिया में यह फीचर नहीं है। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो डिवाइस में IP64-रेटेड डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस मिलता है। इसका साइज 167.30 x 76.95 x 8.19mm है और वजन 199 ग्राम है।
Vivo T4x 5G
आपको बता दें कि हाल ही में भारत में Vivo T4x 5G को भी लॉन्च किया गया था। Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, मैक्जिमम ब्राइटनेस 1050 निट्स है। ये फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आता है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है। Vivo T4x 5G Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर रन करता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।