वेनेजुएला के राष्ट्रपति बाल-बाल बचे ड्रोन हमले में, 7 लोग हुए घायल

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो पर ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें वे बाल-बाल बच गए. न्यूज़ एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के मुताबिक, शनिवार को मुदरो लाइव टीवी पर स्पीच दे रहे थे, तभी उनके पास विस्फोटक सामग्री से भरा ड्रोन गिरा. हमले में कम से कम सात लोग घायल बताए जा रहे हैं.वेनेजुएला के राष्ट्रपति बाल-बाल बचे ड्रोन हमले में, 7 लोग हुए घायल

जानकारी के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ, राष्ट्रपति राजधानी कराकस में मिलिट्री के सामने भाषण दे रहे थे. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुदरो भाषण देते दिख रहे हैं. हालांकि, हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति को कोई चोट नहीं आई. सरकार ने बयान जारी कर बताया कि ड्रोन हमले में राष्ट्रपति मादुरो सुरक्षित हैं. मुदरो ने इस हमले के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है. वेनेजुएला नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट डियोज़दादो कैबिलो ने एक ट्वीट कर हमले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ये हमला राष्ट्रपति की जान लेने के इरादे से किया गया था. इस बारे में वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने भी कहा कि यह हमला मुदरो पर किया गया था.

सूचना मंत्री के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार शाम 5:41 बजे कुछ धमाके की आवाज हुई. जांच से साफ हुआ कि ड्रोन में विस्फोटक बांधकर यह हमला किया गया. मौके पर मौजूद फायरफाइटर्स ने इस हमले को नाकाम कर दिया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने इस हमले के लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘यह मुझे मारने की कोशिश थी. आज उन्होंने मेरी हत्या करने की कोशिश की. इस हमले में को‍लंबिया के कुछ गुटों का हाथ है. इस हमले के जिम्मेदार कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस भी हैं.

Back to top button