चारों धामों समेत उत्तराखंड की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखिए मनमोहक नजारा…

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारों धामों में बर्फबारी से ठंड भी बढ़ गई है। तस्वीरें देखिए..
 

बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी सहित जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार रात से बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गई है।
 

वहीं खेत खलियान से लेकर पेड़ पौधे और झील तक बर्फ से ढक गई हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई।
 

जोशीमठ, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, पोखरी, घाट, पीपलकोटी क्षेत्रों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह छह बजे जोशीमठ की निचली चोटियों में भी बर्फबारी हुई। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
 धाम में इस सीजन की इस चौथी बर्फबारी से यहां 5 इंच तक बर्फ जम चुकी है। वहीं चारों धामों ही नहीं अन्य जगहों पर बर्फ से आना जाना भी मुहाल हो गया है।
Back to top button