उत्तराखंड CM की पत्नी सुनीता रावत के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य हुआ पूरा

 देहरादून: मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता रावत के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। सूत्रों के अनुसार सत्यापन के दौरान सभी दस्तावेज सही होने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने सीएम की पत्नी और शिक्षिका सुनीता रावत के शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए थे। इस मामले में सुनीता रावत ने भाजपा नेता सुभाष शर्मा के खिलाफ डालनवाला थाने में प्रतिष्ठा को धूमिल करने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे के तहत सुनीता रावत के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पुलिस टीमों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भेजा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अभी पुलिस टीमें वापस नहीं लौटी हैं। टीमों के वापस आने के बाद इस संबंध में कुछ बताया जा सकेगा। 

Back to top button