उत्तराखंड भाजपा ने काग्रेस नेताओं से माफ़ी की मांग की, जानें पूरी बात

देहरादून: उत्तराखंड भाजपा ने काग्रेस नेताओं से मांग की है कि यदि उनमें जरा भी नैतिकता है तो सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो आने के बाद देश की जनता व सेना से माफी मांगें। उत्तराखंड भाजपा ने काग्रेस नेताओं से माफ़ी की मांग की, जानें पूरी बात

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक देश की सेना का एक महत्वपूर्ण कदम था। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृढ़तापूर्ण निर्णय था। उन्होंने कहा कि उस समय काग्रेस के उत्तराखंड सहित राष्ट्रीय नेताओं ने देशहित को पीछे रखते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए और सुबूत तक मांगने लगे। 

उन्होंने सेना की प्रशंसा करने की बजाए सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की। सेनाध्यक्ष तक के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। डॉ. भसीन ने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद काग्रेस नेताओं को देश की जनता व भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए।

Back to top button